अभिभावकों के जानने योग्य बातें

1- लेट्स बुक इट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सोहन सिंह ने बताया कि किसी भी देश में एडमिशन लेने से पहले पूरी जानकारी ले जैसा कि फिलीपींस में एमबीबीएस से पहले 2 वर्ष या 18 महीने का BS कोर्स जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी की पढ़ाई करनी होती है इनका एग्जाम पास होने के बाद ही एमबीबीएस में एडमिशन होता है जिसकी गलत जानकारी एजेंट देते हैं जिसकी जानकारी भारतीय एवं फिलिपिंस के दूतावास की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसके कारण वहां पर एमबीबीएस 2 +4+1 मिला कर 7 वर्ष में होती है
2-बेलारूस, रशिया ,उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, यूक्रेन, बांग्लादेश में पढ़ाई पूर्णतया अंग्रेजी माध्यम में नहीं होती जिससे वहां से पढ़ कर आए हुए विद्यार्थी जिनकी एमसीआई एक्जाम पास नहीं होती है वही एजेंट बनकर वहां के लिए गलत जानकारी देकर बच्चों का एडमिशन करवाते हैं
3-बेलारूस ,यूक्रेन ,रसिया जैसे देशों में एमबीबीएस 6 वर्ष का है और इसके बाद 1 वर्ष की इंटर्नशिप होती है जिस को मिलाकर कुल 7 वर्ष लगते हैं जिसकी एजेंट 6 वर्ष बताकर गलत जानकारी देते हैं
4-यूक्रेन, बेलारूस, कजाकिस्तान बांग्लादेश, रसिया सुरक्षा की दृष्टि से वर्ल्ड रैंकिंग में बहुत नीचे आते हैं यह अभिभावकों के लिए बहुत ही सोचने की बात है
5-कुछ एजेंट एमबीबीएस के कोर्स को बहुत ही कम बजट का बताकर सच्चाई छुपाते हैं जो बच्चों को वहां पहुंच कर पता चलती है जिससे परिवार को बाद में बहुत ही आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि नेपाल, बांग्लादेश ,मॉरीशस में एमबीबीएस बहुत ही ज्यादा महंगा है
6-फेसबुक, यूट्यूब की ऑनलाइन मार्केटिंग करके राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर के एजेंटों से सावधान रहें जो हर साल देश एवं कॉलेज बदल देते हैं जिसका यूनिवर्सिटी से Direct contract नहीं होता जिस से बच्चा वहां जाकर बहुत परेशान होता है क्योंकि ऐसे एजेंट अगले साल नहीं यूनिवर्सिटी पकड़ लेते हैं और पुरानी यूनिवर्सिटी से उनका कोई लेना देना नहीं होता है

Suraj consultancy +91-7014710594, 7014180353